नीमच निवासी पति-पत्नी बाइक से डेढ़ किलो अवैध अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार। पढ़े पूरी खबर... | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। जिले की साडास थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर सवार महिला व पुरूष के कब्जे से एक किलो 551 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एमपी के निवासी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ साडास थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व धरपकड हेतु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी साडास आजाद पटेल उ.नि. व हैड कानि. कैलाशचन्द्र, कानि, बाबुलाल, लक्ष्मण, मुकेश, रामलाल, महेश व महिला कानि. नीरज द्वारा साडास थाना सर्कल के जागण माताजी के मन्दिर के पास जवासिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान जवासिया की तरफ से एक मोटरसाईकिल तेज गति से आई, जिस पर एक महिला व एक पुरूष सवार थे।

जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया व संदिग्ध होंने पर उनके पास के एक बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर सफेद रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की थैली नजर आई जिसमें 1 किलो 551 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। अवैध अफीम व मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी पति-पत्नी एमपी के नीमच जिले के मनासा थानांतर्गत मालाहेड़ा निवासी 52 वर्षीय भूरा पुत्र गोरा बंजारा व 50 वर्षीय प्रेमबाई पत्नी भूरा बंजारा को गिरफ्तार  किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना साडास पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

Top