नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनावटी स्थित निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे बाह्य विद्युतीकरण एवं सब स्टेशन ग्रीड कार्य को लेकर नाराजगी जताई और ठेकेदार को 15 मई तक कार्य पूर्ण करने का सख्त अल्टीमेटम दिया।चोपड़ा ने कहा कि “हितग्राहियों को जल्द से जल्द भवन सौंपना हमारा लक्ष्य है, इसलिए कार्य में हो रही देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर भुगतान रोकने और ठेकेदार की जमा राशि राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नपा उप यंत्री ओपी परमार, प्रभारी लिपिक अब्दुल नईम, कंपनी के फील्ड इंजीनियर अनिल मिश्रा और धर्मेंद्र प्रजापत भी मौजूद थे। चोपड़ा द्वारा विद्युत विभाग को भी पत्र भेजकर ग्रीड कार्य में हो रही देरी पर असंतोष जताया गया। अब सभी निगाहें 15 मई की डेडलाइन पर टिकी हैं।