धामनियाँ के सुमित जैन बने CA. टॉपर all india में हासिल की 50 वीं रेंक जिले में किया नाम रोशन |@NeemuchToday

नीमच टुडे | जावद के गांव धामनियाँ के बोड़ावत परिवार से श्री धरम चंद्र दिनेश जी जैन के सुपुत्र सुमित जी जैन ने CA की परीक्षा में all india में 50 वीं रेंक हासिल कर पुरे जिले और गांव का नाम रोशन किया! पुरे बोड़ावत जैन परिवार और धामनियाँ गांव में खुशी की लहर बहुत कठिन परिश्रम के बाद आखिरकार सुमित ने CA में सफलता हासिल की सुमित बचपन से पढ़ने में बहुत होशियार और गांव का होनहार छात्र था आज सुमित ने वो सफलता हासिल की जिसके लिए उन्होंने कई सपने देखे है आज सुमित ने अपने माँ बाप का नाम तो रोशन किया ही साथ ही गांव और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया पुरे गांव की तरफ से सुमित को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें!

Top