नीमच टुडे न्यूज़ | दिव्यांग जनों की विभिन्न समस्याओं की निराकरण के लिए प्रयासरत दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के बैनर तले आज शनिवार को पूर्व में प्रशासन को दी चेतावनी अनुसार प्रस्तावित दिव्यंग पार्क अंबेडकर मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए सरकार के वादा खिलाफी से नाराज दिव्यांग जनों ने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और सरकार से मांग की है कि जिले में स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र वृद्ध आश्रम के निर्माण हेतु आवंटित जमीन पर तत्काल हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए आवंटित जमीन पर सीमांकन कर तार फेंसिंग कर वहां हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए व विधायक महोदय दिलीप सिंह परिहार द्वारा नीमच जिले में बनने वाले पहले दिव्यांग पार्क के लिए जिला प्रशासन को प्रदर्शित की गई ₹2 लाख की राशि से तत्काल दिव्यांग पार्क बनाने हेतु काम चालू किया जाए |
धरना प्रदर्शन के दौरान संस्था अध्यक्ष राम प्रकाश बलदेवा सचिव तुलसीराम मेघवाल उपाध्यक्ष दशरथ धनगर मुकेश मेघवाल श्यामलाल ग्वाला आबिद हुसैन इमरान तेजराम चौधरी सुरेश पाटीदार विष्णु धनगर सत्यनारायण मालवीय माधव लाल राठौर दिनेश दिनेश धाकड़ आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे दिव्यांग जनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 12 मई तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 13 मई को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे इसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी धरना प्रदर्शन की समाप्ति के पश्चात सभी दिव्यांग जनों ने पहला गांव में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की l