मध्य प्रदेश वैशय घटको के अध्यक्ष से संवाद कार्यक्रम भोपाल में सम्पन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश  वैश्य घटकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष से संवाद कार्यक्रम आज भोपाल में होटल औशान में शिरोमणि संरक्षक उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई  बैठक में मध्य प्रदेश के सभी घटकों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मंदसौर इंदौर रतलाम भोपाल देवास कटनी छतरपुर मुरैना रीवा बालाघाट सतना रतलाम सहित अनेक जिलों से पदाधिकारी सम्मिलित हुए | सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण अर्पण एवं दीप प्रचलित कर कर कार्यक्रम को शुरुआत की गई | इस बैठक में लगभग 100 समाज के सदस्यों ने भाग लिया सभी ने अपने अपने विचार रखे है अखिल भारतीय पोरवाल महासभा प्रधान कार्यालय शामगढ़ से इस बेठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच प्रदेश अध्यक्ष पंकज पोरवाल नागदा ने बेठक में पहुंचकर भाग लिया है | 
 

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव पोरवाल ने बताया कि  वैश्य महासम्मेलन के संभाग के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा जिला अध्यक्ष मंदसौर जगदीश चौधरी नीमच जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल  के मार्गदर्शन में संगठन प्रगति कर रहा है विगत दिनों नीमच में बहुत ही शानदार दो दिवसी प्रदेश इकाई की बैठक संपन्न हुई थी और ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया पोरवाल समाज के पित्र पुरुष राजा टोडरमल जी की जयंती 18 मार्च को बड़ी धूमधाम से राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाती है |  

बैठक को संबोधित करते हुए  प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल में संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमारा प्रयास है कि सभी घटकों के अध्यक्षों को आमंत्रित कर यह बैठक का आयोजन किया है हर 6 माह में उक्त बैठक हर जिले में आयोजित करेंगे संगठन में शक्ति कभी आएगी जब हम सब संगठित होंगे  शिरोमणि संरक्षक उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि वैश्य घटक की स्थापना करने का आखिर उद्देश्य क्या है | 1980 में वैश्य समाज के ऊपर हमला हुआ एवं बनियों को भगाने की योजना बनाई जिसको लेकर वेस्ट समाज का गठन किया गया तब से आज तक हम सब संगठित होकर कार्य कर रहे हैं | 

Top