गर्मी में बेजुबानों का सहारा बनी गौ सेवा समिति | बेजुबान जीवों के लिए शहर में 30 से अधिक पानी की टंकियां रखी | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | बढ़ती गर्मी में जहां इंसान भी परेशान हो रहे हैं, वहीं शहर की गौ सेवा समिति ने बेजुबान जीवों की प्यास बुझाने के लिए एक अनुकरणीय कदम उठाया है। समिति द्वारा जनसहयोग से शहर के विभिन्न इलाकों में 30 से अधिक पानी की टंकियां लगाई गई हैं, जिनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी स्वयं गौ सेवकों ने संभाली है।

इस सेवा कार्य की शुरुआत समिति ने 31 मार्च से की थी, जब एक वाहन में 1000 लीटर की पानी टंकी रखकर विभिन्न स्थानों पर पशुओं और पक्षियों के लिए पेयजल पहुंचाया गया। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई, पानी की आवश्यकता भी बढ़ी और समिति ने वाहन में एक और टंकी जोड़ दी। अब रोजाना 4000 लीटर पानी शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है। हर दिन लगभग चार घंटे तक पेयजल वाहन शहर के प्रमुख स्थानों पर रखी टंकियों में पानी भरता है, ताकि गौवंश, पक्षी और अन्य बेसहारा जीवों को गर्मी में प्यास से राहत मिल सके।

Top