नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच, 27 अप्रैल 2025 – मनासा तहसील जूडो ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कलर बैल्ट परीक्षा में नीमच जिले के 5 खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी में ए ग्रेड के साथ सफलता प्राप्त की। यह परीक्षा म.प्र. जूडो एसोसिएशन व जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हुई। प्रशिक्षण ईशा रावल व तृषिता सोलंकी द्वारा दिया गया। मुख्य परीक्षक भरत सिंह कुमावत के निर्देशन में लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई। सफल खिलाड़ियों में रिया पाटीदार (ऑरेंज फर्स्ट), भावेष जोशी (ऑरेंज), प्रेम सोनी (येलो फर्स्ट), अधीश मेहता व गौरव लोहार (येलो) शामिल हैं।