नीमच की प्रेक्षा सोलंकी का राष्ट्रीय सेंट्रल स्कूल बैडमिंटन हेतु चयन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | ग्वालियर में 24 मई से 26 मई तक आयोजित रीजनल केंद्रीय विद्यालय  बैडमिंटन चैंपियनशिप में नीमच की प्रेक्षा  सोलंकी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया  इस चैन हेतु उनके कोच दीपक श्रीवास्तव एवं सचिव नीमच जिला बैडमिंटन ने जानकारी दी है कि लंबे समय के बाद केंद्र स्कूल से जय श्रीवास्तव के बाद लगभग लगभग 10 साल बाद किसी  खिलाड़ी का चयन सेंट्रल स्कूल से राष्ट्रीय  बैडमिंटन हेतु  चयन हुआ है इस चयन पर सभी खिलाड़ियों ने प्रेक्षा को बधाई दी कड़े संघर्ष के बाद ग्वालियर की अनुष्का पर जीत दर्ज की फिर ग्वालियर की वंदना को हरा कर टीम मे जगह बनाई | 

Top