नीमच टूडे न्यूज़ | प्रसिद्ध श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडारे की काउंटिंग अभी भी जारी है। 30 नवंबर को खुले दानपात्रों की गिनती में अब तक कुल 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 रुपये की प्राप्ति हो चुकी है। सिक्कों की गिनती और सोने-चांदी का तौल अभी बाकी है। दीपावली होने के कारण इस बार दो महीने बाद दानपात्र खोला गया है। पहले ही दिन 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती हो गई थी। दूसरे दिन अमावस्या होने के कारण काउंटिंग नहीं हुई। दो दिसंबर को तीन करोड़ 60 लाख रुपयों की काउंटिंग हुई।
तीन दिसंबर को चार करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए की गणना हुई थी। बुधवार को चौथे राउंड में 2 करोड़ 73 लाख 90 हजार रुपयों की गिनती हुई है। गुरुवार को 3 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपयों की गिनती के साथ पांचवां चरण खत्म हुआ। इस तरह से अब तक कुल 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 रुपयों की गिनती पूरी हो चुकी है।
आपको बात दे की भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना अभी बाकि है, जिसकी जानकरी भी मंदिर समिति द्वारा जल्द ही साझा की जायेगी |