नीमच टूडे न्यूज़ | मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थित तेली भट्यान आश्रम में बुधवार सुबह 5 बजे प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा ने 110 वर्ष की आयु में देह त्याग दिया। उनके निधन की खबर से निमाड़ क्षेत्र सहित देशभर के श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। सियाराम बाबा के लाखों फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर इस दुखद समाचार पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बाबा के अंतिम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता आश्रम में लग गया, और हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। बाबा पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ थे और उनकी देखभाल के लिए इंदौर और खरगोन के डॉक्टरों की टीम आश्रम में तैनात थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस सिसौदिया ने बाबा के निधन की पुष्टि की।