नीमच टूडे न्यूज़ | जिले मे मध्य प्रदेश सीमा के पास प्रसिद्ध तीर्थ एवं संत श्रीशुकदेव मुनि जी की तपस्थली सुखानंद महादेव के निकट स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा, कनेरा घाटा क्षेत्र में 25 मई से 2 जून तक श्रीराम कथा, तुलसी विवाह एवं सर्व जातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन कियाजारहा है। समिति द्वारा बताया कि कथा व्यास के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ध्यानयोगी महर्षि श्री श्री उत्तम स्वामी जी महाराज होंगे । आयोजन को लेकर राजस्थान के प्रमुख विशेष अतिथियो को आमंत्रित किया जा रहा है जिनमे... राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी , हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज, पशुपालन विभाग के शासन सचिव एवं चित्तौड़गढ़ जिले के पूर्व जिला कलेक्टर समित शर्मा आदि को जयपुर जाकर निमंत्रण दिया गया l इस अवसर पर आसान दरिया नाथ के महंत लालनाथ महाराज, गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे l आयोजन को लेकर कार्यकर्ता घाटा क्षेत्र एवं आस पास के गांवों गांवों में संपर्क कर रहे हैं।