नीमच वस्त्र व्यवसाय कल्याण संघ समिति द्वारा माह के अंतिम रविवार को अवकाश का निर्णय, 25 मई रविवार को अवकाश से होगा शंखनाद | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। वस्त्र व्यवसाय संघ के संरक्षक जिनेंद्र  डोसी एवं अध्यक्ष दिलीप मोगरा (नैना क्लोथ), सचिव दीपक पारवानी एवं कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा (दिव्या) पूरी कार्यकारिणी व संस्था के प्रतिष्ठित सभी व्यापारियों ने कुछ माह पूर्व विगत 23 मार्च को संस्था की साधारण सभा की बैठक में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार पर अवकाश रखने की सहमति सर्वसम्मती का प्रस्ताव पारित किया गया था । संस्था का यह निर्णय सभी सदस्यों के विशेषकर सामाजिक व पारिवारिक हितों को ध्यान में रखकर  किया जा रहा है  संस्था के प्रत्येक माह के अंतिम रविवार के निर्णय का उद्देश्य किसी भी सदस्यों  का किसी भी तरह से आर्थिक दृष्टि से नुकसान पहुँचाना बिलकुल नहीं है इस निर्णय का उद्देश्य केवल लोगो को अपने परिवार के नजदीक लाना और लोगो का सामाजिक विकास बढ़ाना है हम सभी ये देख रहे है की आज के इस भाग दौड़ भरे जीवन मे और तेजी से बढ़ते हुए व्यवसायिकरण में हम अपने परिवार को उचित समय नहीं दे पा रहे हैं और अपनों से दुरी बनाते जा रहे है ये दूरिया कुछ हद तक कम हो सके और हम अपना कुछ समय अपने परिवार को इस अवकाश के माध्यम से दे सके।

 

परिवार तथा स्वयं का चिकित्सा परीक्षण भी करवा स्वस्थ जीवन जीने की ओर अग्रसर हो सके। और निरोगी रहते हुए परिवार समाज और राष्ट्र के विकास में सहयोगी बन सके।इसी अच्छी सोच और अच्छी पहल को मद्देनजर एक प्रयास वस्त्र व्यापारी कल्याण संघ नीमच  के माध्यम से शुरू किया जा रहा है और ये सकारात्मक प्रयास सभी सदस्य मिलकर सफल बनाएंगे संस्था को ऐसा पूर्ण विश्वास है इसी आशा से संस्था के अध्यक्ष और संस्था की पूरी कार्यकारिणी संस्था के सभी सम्माननीय सदस्यों से  यह आग्रह करती है कि इस अच्छी सोच और अच्छी पहल का आप सभी दिल से स्वागत करें और आने वाले  प्रतिमाह के अंतिम रविवार को अर्थात 25मई2025 को अपने व्यवसाय को पूर्ण रूप से (अवकाश) बंद रखकर संस्था व संघ  एकता  की मिसाल प्रस्तुत करें। 


संस्था इस अवकाश को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से  भी पुर जोर  प्रयास  कर रही है।सह सचिव वैभव पारिक ने बताया कि नीमच के 50 किलोमीटर चारों तरफ  ग्रामीण एवं नगरीय अंचल में प्रिंट व सोशल मीडिया, और आपसी संपर्क के माध्यम से प्रति माहअवकाश का प्रचार प्रसार कर रही है ताकि किसी भी सदस्यों को तथा उनके ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई कठिनाई न होने पाए ग्राहकों को अवकाश की सूचना पहले से ही पता चल जाए ताकि वह असुविधा से बच पाए। उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता मुकेश पार्टनर ने दी है

Top