नीमच टूडे न्यूज़ | अधीक्षक महोदय अंकित जायसवाल द्वारा फरार अपराधियों और आदतन अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत नीमच सिटी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आदतन अपराधी बाबु उर्फ इरफान रंगरेज को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्टल सहित जिंदा राउंड बरामद किया है।
इस कार्रवाई के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने 25 विभिन्न अपराधों में लिप्त आदतन अपराधी बाबु उर्फ इरफान निवासी जमाई मौहल्ला नाथुखेडी नीमच सिटी को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले से ही फरार था और उसके खिलाफ नीमच केंट थाना में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से बरामद पिस्टल और जिंदा राउंड उसे किसी अन्य अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए लेकर घुम रहे थे। पुलिस ने उसे पंचों के समक्ष गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आदतन अपराधी बाबु उर्फ इरफान पिता रफीक मोहम्मद रंगरेज के विरूद्व पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 65/25 धारा 126(2),296,115(2),351(2), 118(1),3(5) बीएनएस का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार होकर शिकायतकर्ता से रंजिश रख बदला लेने नियत से पिस्टल मय जिंदा राउण्ड को लेकर घुम रहा था जिसे मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पंचानों के समक्ष मय पिस्टल व जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्यः- निरी विकास पटेल, उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, उनि कन्हैयालाल सौलंकी, प्रआर. जितेन्द्र जगावत, आर. लक्की शुक्ला, आर. दशरथ थावरिया, आर. विनोद राठौर, चालक आरक्षक महेन्द्र कुमार एवं सायबर सेल नीमच टीम का सराहनीय योगदान रहा।