नीमच टूडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा निकिता सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों और शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मनासा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी मनासा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शातिर अन्तर्राज्यीय चोर अक्षय उर्फ भोला बाछड़ा पिता मुकेश बाछड़ा, निवासी बर्डिया थाना मनासा को 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त शराब दो प्लास्टिक की केनो में भरकर आरोपी मनासा-रामपुरा रोड स्थित न्यू बायपास तिराहा पर बने यात्री प्रतिक्षालय में किसी का इंतजार कर रहा था।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रआर. गुड्डुलाल गुर्जर, सउनि. राजकुमार यादव, आर. अनिल असवार, आर. अनिल धनगर, आर. दीपक सेन एवं आर. कुशलपाल की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से दो केनो में भरी कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6,000 है, जप्त की गई। इस संबंध में थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 218/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी अक्षय उर्फ भोला बाछड़ा तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं गोवा में चोरी के मामलों में वांछित है तथा पिछले तीन वर्षों से थाना मनासा का स्थायी वारंटी होकर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी की सूचना संबंधित राज्यों की पुलिस को भी भेज दी गई है।