नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता : ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार, 08 लाख रुपये का माल बरामद | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज । पेट्रोल पंप के सामने से आधी रात को चोरों ने एक बड़ी चारी की वारदात को अंजाम दिया था और ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर फरार हो गये थे जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने सिटी थाने में शिक़ायत दर्ज करवाई थी। इस पूरे मामले में नीमच सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है । 


यह पूरी घटना दिनांक 07.11.2024 की है  फरियादी फकीरचंद रेगर निवासी बिसलवास बामनिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह रोजना उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर तथा ट्राली सीएम. नायरा पंप के सामने खड़ा करता है। दिनांक 06.11.2024 को भी वह रोजना की तरफ ट्रेक्टर ट्राली खडा कर चला गया सुबह जब 07 बजे आकर देखा तो उसका ट्रेक्टर ट्राली जहां पर रखे थे नहीं दिखे।  रात को कोई अज्ञात बदमाश उसका महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल रंग का मय ट्राली के चोरी कर ले गया। फरियादी की सूचना पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक- 583/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सी. सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनिकी आधार पर पुलिस थाना नीमच सिटी की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतारसी की गई। पतारसी के दौरान आरोपी रामलाल पिता भंवरलाल जी मेघवाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गरदाना थाना निकुंभ जिला चित्तोडगढ राज. तथा महिपाल पिता गोविंदराम राव जाति- भाट उम्र 42 साल निवासी 39,40बी विश्वनाथ कॉलोनी प्रतापनगर चित्तोडगढ राज. को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगंणो के कब्जे से प्रकरण में चोरी गया महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्राली किमती 08 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।

Top