नीमच में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन, पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | यातायात सुरक्षा और जागरूकता के तहत "परवाह" थीम पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को पुलिस कंट्रोल रूम नीमच से सीएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, पुलिसकर्मी और एनसीसी के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

सीएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने रैली के शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा, "सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए हम सभी का जिम्मेदार होना बेहद महत्वपूर्ण है। यह रैली समाज में यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को बल देने के लिए आयोजित की गई है।" इस रैली में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर यातायात सुरक्षा संदेशों के पोस्टर और बैनर लहरा कर लोगों को जागरूक किया।

यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इस तरह की रैलियां सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देती हैं और लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करती हैं। यह जागरूकता रैली नीमच शहर में यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए आयोजित की गई है, जो शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

Top