ग्राम भरभड़िया में नवग्रह एवं शनि मूर्ति स्थापना का होगा कार्यक्रम, बड़े हर्षोल्लास से होंगे कई आयोजन....| @NeemuchToday

हेमन्त मेहरा की रिपोर्ट 
नीमच टूडे न्यूज़ । समीपस्थ ग्राम भरभड़िया में नवग्रह एवं शनि मूर्ति स्थापना का 6 दिवसीय आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिनमें विभिन्न कार्यक्रम कर भगवान शनिदेव की मूर्ति स्थापना की जाएगी, जिसमें सर्वप्रथम 11 जनवरी को कलश यात्रा कल शनिवार को सुबह 8:00 बजे निकाली जाएगी, इसके बाद रात्रि महिला जागरण होगा, 12 जनवरी रविवार को पुरुष भजन कीर्तन किया जाएगा। इसके बाद 13 जनवरी सोमवार को यज्ञ प्रारंभ होगा, जिसमें विद्वान पंडितों द्वारा शनि देव के मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कर शनि महाराज की कथा की जाएगी। 14 जनवरी मंगलवार को रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन होगा, तत्पश्चात 15 जनवरी बुधवार को नवग्रह शनिदेव मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम यज्ञ पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद 16 जनवरी गुरुवार को हरि बोल प्रभात फेरी 251 गांव की सुबह 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगी। तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे सभी भक्त गणों की भोजन प्रसादी वितरण होगा।

Top