नीमच टूडे न्यूज़ | मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीरन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में प्रयुक्त एक छोटा हाथी वाहन और मोटर साइकिल भी जप्त की। पुलिस अधीक्षक अकिंत जयसवाल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के दिशा-निर्देशों पर जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन ने मुखबिर सूचना पर यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण:
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन (MP 44 LA 1230) और एक मोटर साइकिल (MP 44 MR 3991) पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे पर नाकाबंदी की और वाहन की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने 5 प्लास्टिक कट्टों में भरे 100 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा और वाहन को जप्त किया। इनकी कीमत लगभग 13 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. प्रकाश चंद्र उर्फ जगदीश (33 वर्ष) – निवासी, सावन थाना नीमच सिंटी
2. शेर मोहम्मद (40 वर्ष) – निवासी, सावन थाना नीमच सिटी
इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि डोडाचुरा कहां से लाया गया था और इसकी तस्करी का नेटवर्क क्या था।
जप्त सामग्री:
- 100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा – कीमत 13 लाख रुपये
- छोटा हाथी वाहन MP 44 LA 1230 – कीमत 3 लाख रुपये
- मोटर साइकिल MP 44 MR 3991 – कीमत 70 हजार रुपये
पुलिस ने तस्करी के इस नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अकिंत जयसवाल और उनकी टीम की यह सफलता अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाने में एक अहम कदम साबित हुई है।
टीम की सराहना:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन और उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा। उनके कुशल नेतृत्व में पुलिस ने तस्करी की योजना को विफल कर दिया और इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता पाई।