नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की जुपिटर गाड़ी चोरी हो गई है। घटना 8 जनवरी 2025 की शाम की है, जब राजू निर्वाण, जो कि धनेरिया रोड, आरामशीन के रहने वाले हैं, अपनी पत्नी और बच्चे को रेलवे स्टेशन से लेने गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP44MR3731 और चेसिस नंबर EG 4LJ223356 था, चोरी हो गई। गाड़ी का रंग ब्राउन था।
राजू निर्वाण ने बताया कि जब वह स्टेशन से वापस लौटे, तो गाड़ी गायब थी। इसके बाद उन्होंने कई प्रयास किए, लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चल पाया।
जिसके बाद राजू ने बघाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई | पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है |