नीमच टूडे न्यूज़ | नयागॉव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जनवरी को 5 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा और पायलेटिंग करती एक ब्रेजा कार को जप्त किया। यह कार्रवाई विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर की गई थी, जब पुलिस ने ग्राम बोरखेडी से आगे ग्राम अचलावदा जाने वाले तिराहे पर नाकाबंदी की।
महिंद्रा पिकअप वाहन क्र. MP-44-ZC-4362 में भरे गए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को पुलिस ने जब्त किया। पिकअप के चालक ने नाकाबंदी देखकर वाहन छोड़कर फरार होने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पवन खटीक (23 वर्ष), जो पिकअप में सवार था, को गिरफ्तार कर लिया गया। फरार चालक की पहचान रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा माली (निवासी जनकपुर, नीमच) के रूप में हुई।
इसके अलावा, पुलिस ने पायलेटिंग करती हुई सफेद रंग की मारूति ब्रेजा कार क्र. RJ-06-CF-5992 को भी पकड़ा, जिसका चालक रतनसिंह रावत (52 वर्ष, निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड, चित्तौड़गढ़) था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जप्त मश्रुका - (1) 05 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमति 15 लाख 60 हजार रुपयें (2) महेन्द्रा पीकअप किमती 10 लाख रूपयें (3) मारूती ब्रेजा कार किमती 10 लाख रूपयें (04) 01 एप्पल आईफोन एवं 01 सेमसंग मोबाईल किमती 60 हजार रूपयें कुल जप्त मश्रुका कीमति 36 लाख 20 हजार रुपयें
गिरफ्तार आरोपी - 1. पवन पिता रतनलाल खटीक उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम नेतावल तहसील बस्सी जिला चित्तौडगढ राजस्थान
2. रतनसिंह पिता प्रतापसिंह रावत उम्र 52 वर्ष निवासी सेगवा हाउसिंग बोर्ड 3जी थाना सदर जिला चित्तौडगढ राजस्थान
फरार आरोपी - 1. रतनलाल उर्फ कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता कालूराम माली निवासी ग्राम जनकपुर थाना रतनगढ जिला नीमच