Road Accident :- नीमच-मनासा मार्ग पर दुल्हन को लेने जा रही दूल्हे की कार हुई हादसे का शिकार, टायर फटने से पलटी | मौके पर लगी भीड़, पढ़े पूरा मामला...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच-मनासा मार्ग पर आज एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, दुल्हन को लेने जा रही दूल्हे की कार का टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और पलटकर पुलिया के नीचे गिर गई। इस हादसे में दूल्हा और कार ड्राइवर दोनों घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, दूल्हा और ड्राइवर दोनों नीमच से मनासा की तरफ  जा रहे थे। तभी अचानक टायर फट गया, जिससे कार पलट गई और पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा | 

Top