नीमच टूडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदीया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रजन के मार्गदर्शन में थाना नीमच सिटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 11 फरवरी 2025 को अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2 किलो अफीम और एक बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किया गया है।
पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर टीम ने चौथखेडा फन्टा, नीमच बायपास रोड पर एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान आरोपी ने ड्राइवर केबिन में गेयर बाक्स के पास एक काले रंग का पिठठु बैग छिपा रखा था, जिसमें से 2 किलो अफीम बरामद हुई। इस अवैध मादक पदार्थ की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागेश्वर पाटीदार (पिता: नन्दलाल पाटीदार), निवासी नैनोरा, थाना पिपलिया मंडी, जिला मंदसौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विकास पटेल और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्यवाही को लेकर पुलिस विभाग द्वारा सराहना की जा रही है।