WOW :- नीमच की लाड़ली बहना ने कर दिखाया कमाल, हर महीने मिलने वाली पैसो की बचत कर लगाया गजब का दिमाग | पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच के नयाबाजार निवासी विमला मेहरा ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिली राशि को जमा कर, अपनी बेटी के लिए मोबाईल एसेसरीज की दुकान प्रारंभ की है। विमला की बेटी मोबाईल एसेसरीज की दुकान संचालित कर आत्‍मनिर्भर बन गई है। लाडली बहना विमला का कहना है, कि लाडली बहना योजना से मिलने वाली राशि से कई बहनों के बच्‍चों की पढाई-लिखाई एवं उनके घर खर्च में भी मदद मिल रही है। विमला लाडली बहना योजना के लिए मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रही है।

Top