नीमच टुडे न्यूज़ | महाशिवरात्रि के मौके पर हर साल बड़नगर के प्रसिद्ध श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में एक अनोखी परंपरा को अंजाम दिया जाता है। इस साल मंदिर को 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया, जो भक्तों की श्रद्धा और उत्साह को दर्शाता है। पिछले साल मंदिर को 51 लाख रुपए से सजाया गया था, लेकिन इस साल जब चंदा इकट्ठा किया गया, तो राशि करोड़ों तक पहुंच गई। मंदिर का भव्य श्रृंगार नोटों की माला, मुकुट और लड़ी से किया गया।
महाशिवरात्रि के दौरान मंदिर का विशेष श्रृंगार 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले मेले में किया गया। इस दौरान 3 मार्च से 5 मार्च तक भगवान शिव को 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले के दौरान पिछले चार सालों से मंदिर का श्रृंगार नोटों से किया जा रहा है। 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 लाख और 2024 में 51 लाख रुपए से भगवान महादेव का श्रृंगार हुआ था। पहले हर साल मंदिर को फूलों से सजाया जाता था, लेकिन चार साल पहले श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि फूल जल्दी मुरझा जाते हैं, इसलिए नोटों से श्रृंगार किया जाए। तभी से यह परंपरा शुरू हुई।
इस साल मित्र मंडली समिति के 22 से अधिक सदस्यों ने 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से भगवान शिव का श्रृंगार करने के लिए दान दिया।महाशिवरात्रि के इस विशेष आयोजन ने भक्तों को भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का एक नया तरीका प्रदान किया और इस अनूठे श्रृंगार ने मंदिर के भव्य रूप को और भी आकर्षक बना दिया।