कायस्थ समाज ने किया श्री चित्रगुप्त दूज पूजन एवं होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | कायस्थ समाज ने प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी होली पर्व पर द्वितीया तिथि पर श्री चित्रगुप्त जी और कलम दवात का दूज पूजन किया इस अवसर पर चित्रगुप्त जी की कथा भी विद्वान पंडित नरेश पाठक ने की । श्री चित्रगुप्त जी का पूजन सर्वप्रथम अध्यक्ष सत्येंद्र सक्सेना एवं प्रीति सक्सेना ने किया । पूजन कथा आरती के पश्चात चित्रगुप्त जी का मंत्र लेखन के साथ पूजित कलम का वितरण भी किया गया । सभी ने पर्व की बधाई दी । कार्यक्रम में कायस्थ समाज संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश सक्सेना ने अपने व्यक्तव्य में होली की बधाई के साथ समाज में एकता के साथ अब तक संपन्न हुए कार्यक्रम पर चर्चा की।


पूर्व अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने भी अपनी बधाई के साथ समाज  की एकता पर बात रखी। पूर्व अध्यक्ष राजेश जौहरी ने नई आयोजनों पर बात की। कायस्थ समाज महिला मंडल संरक्षक पुष्पलता सक्सेना ने रचनात्मक आयोजन के बारे में बताया । महिला मंडल कोषाध्यक्ष डॉ कीर्ति सक्सेना ने भी अपनी बात रखी । समाज में संगत पंगत भाव के साथ सभी परिवारों द्वारा लाए गए होली पर्व के व्यंजनों का स्वाद भी सम्मिलित रूप से लिया । कार्यक्रम में कायस्थ समाज के संरक्षक एडवोकेट अजय भटनागर, मार्गदर्शक मंडल के डॉ के के प्रधान, उपाध्यक्ष मुकेश जौहरी, सहसचिव आलोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, मुकेश सक्सेना, मनीष सक्सेना, बसंत सक्सेना, एस एन श्रीवास्तव, दिलीप निगम, वाय एन प्रधान, सांस्कृतिक सचिव दीपक राय गौड़, अनुराग सक्सेना, कायस्थ समाज महिला मंडल संरक्षक वीना सक्सेना, कल्पना प्रधान, पूनम सक्सेना, आरती श्रीवास्तव, दीपिका सक्सेना, अनिता सक्सेना, गौरव भटनागर, वरुणी सक्सेना, जतिन सक्सेना, रेणु श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने किया और आभार समाज सचिव नितिन सक्सेना ने माना ।

Top