नीमच श्मशान घाट बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान की सफलता: सामूहिक प्रयास से साफ-सफाई और समर्पण (पत्रकार मुकेश पार्टनर ) | @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | श्मशान घाट बस स्टैंड पर स्वच्छता का अभियान चलाया वहां पर कहीं दिनों से साफ सफाई नहीं की गई थी, सभी उपस्थित सदस्यों में कर्मचारियों ने प्रयास किया और आज जो गार्डन है वह ठीक-ठीक स्थिति में हो गए हैं, महीने में एक बार प्रबंधन समिति और जो वहां संस्थाएं कम कर रही है वह सब मिलकर स्वच्छता पर ध्यान दें, निर्माण लगातार हो रहा है परंतु मेंटेनेंस की अत्यंत आवश्यकता है जो भी संसाधन वहां पर लगाया जा सकते लगाना चाहिए बगीचों में डस्टबिन की आवश्यकता है, उसके लिए नगर पालिका को संदेश भेजा गया है | 

स्वच्छता विकास अभियान संस्था के सदस्य एवं बैकुंठ धाम प्रबंधन समिति की सदस्यों ने संयुक्त रूप से आह्वान किया कि महीने में दो दिन स्वच्छता पर कार्य किया जाएगा, इस अवसर पर स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ महा सचिव उमाकांत पुरोहित,पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति चैन सिंह, कलेक्ट कार्यालय से सेवानिवृत जगदीश  शर्मा, ग्वालटोली से,कमल शर्मा बैकुंठ धाम प्रबंधन समिति से सुरेश जैन मोडी विजय  मोगरा, मुकेश पार्टनर आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे, सभी ने संकल्प लिया कि यह परिसर स्वच्छ रहे, इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है | 

Top