BIG NEWS :- अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई | 550 किलो महुआ लहान एवं 12 लीटर अवैध मदिरा जप्त, पढ़े पूरी खबर...| @NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर और दीपक आंजना ने पुलिस बल के साथ मिलकर गुरुवार को एक संयुक्त कार्रवाई की। यह अभियान ग्राम बोरदिया कला, केनपुरिया, किशनपुरिया और मांगरोल चक सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में चलाया गया। तालाबों, नदियों और नालों के किनारे छिपाकर बनाई जा रही अवैध शराब के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान लगभग 12 लीटर हाथ भट्टी से बनी महुआ देशी शराब और 550 किलो महुआ लहान बरामद की गई। इन वस्तुओं का बाजार मूल्य करीब ₹50,000 आंका गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस संयुक्त कार्रवाई में आबकारी विभाग के आरक्षक सर्व विलास दगिया और बलवंत भाटी ने भी अहम भूमिका निभाई।
जिला आबकारी अधिकारी एन.पी. सिंह ने कहा कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।

Top