नीमच टूडे न्यूज़ | कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसडीएम प्रीति संघवी के निर्देश पर तहसीलदार नवीन गर्ग ने ग्राम सुवाखेड़ा में अवैध नलकूप खनन पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई खसरा नंबर 1845, रकबा 0.250 हेक्टेयर में की गई, जो ख्यालीराम पिता नानूराम डांगी की जमीन है।
यहां नलकूप खनन का काम बिना अनुमति के किया जा रहा था। मौके से ड्रिलिंग मशीन (RJ 09 EA 4665) और सपोर्टिंग मशीन (RJ 09 EA 4637) को ज़ब्त किया गया है। मशीनों का संचालन महेंद्रसिंह राजपूत और कालू मीणा कर रहे थे, जबकि काम की निगरानी रामसिंह राठौड़ कर रहे थे। कलेक्टर द्वारा जिले में 3 अप्रैल 2025 को जारी आदेश के अनुसार 30 जून 2025 तक नलकूप खनन पर रोक है। इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है।
ज़ब्त की गई मशीनें जावद थाना परिसर में रखवाई गई हैं। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक दिलीप सिंह चुण्डावत, पटवारी पंकज तोमर, हेड कांस्टेबल चितरंजन पांडेय और आरक्षक नितिन छाबड़ा मौजूद थे। यह जानकारी तहसीलदार नवीन गर्ग ने दी है।