पूर्व छात्र अजय सिंह परमार को वीरता पदक—सरस्वती स्कूल को गर्व | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | नीमच स्थित अजी CRPF कैंप में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा CRPF के जांबाज अधिकारी, अजय सिंह परमार को उनकी अद्वितीय बहादुरी के लिए वीरता पदक प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें 15 अप्रैल 2022 को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अति संवेदनशील और आतंक प्रभावित इलाके में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में अदम्य साहस और नेतृत्व के लिए दिया गया, जिसमें उन्होंने चार कुख्यात, आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों को मार गिराया।

अजय सिंह परमार, वर्ष 1998 बैच के सरस्वती स्कूल के पूर्व छात्र रहे हैं। विद्यालय परिवार को इस बात का अत्यंत गर्व है कि हमारे छात्र ने देश सेवा में ऐसा अप्रतिम योगदान दिया है। उनकी यह वीरता न केवल CRPF बल का गौरव बढ़ाती है, बल्कि सरस्वती स्कूल के हर छात्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। सरस्वती विद्यालय परिवार की ओर से हम अजय सिंह परमार को उनके इस अद्वितीय सम्मान और देश सेवा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनंदन प्रेषित करते हैं। इस अवसर पर स्कूल समय में साथ पढ़ाई करने वाले शाश्वत डोरिया के संस्थान पर वीरता पदक से सम्मानित होने पर अजय सिंह परमार का स्वागत किया गया अखिल भारती मानवाधिकार निगरानी समिति के जिला अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, टोनू गोयल, शाश्वत डोरिया, विजय डोरिया ,संजय जायसवाल, नरेंद्र जैन, कन्हाई जायसवाल ने परमार को पुष्प वाला पहन कर शुभकामनाएं प्रेषित की और मुंह मीठा कराया

Top