शोक सूचना
पत्रकार विकास राव शिंदे के पिता का निधन, शहर के जवाहर नगर निवासी बाबूराव, राजकुमार राव, बलवंत राव शिंदे के छोटे भाई एवं हेमंत राव, पंकज राव, मनीष राव, विकास राव, दिनेश राव के काकाजी तथा लखन राव शिंदे के बड़े पापा एवं विकास राव शिंदे(पत्रकार) के पूज्य पिताजी श्री दिलीप राव जी शिंदे का आकस्मिक निधन रविवार दोपहर में हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज रविवार को 6:30 बजे निज निवास 184 जवाहर नगर नीमच से शव वाहन से निकलेगी जो नीमच सिटी रोड स्थित मुक्तिधाम पहुँचेगी जहां अंतिम संस्कार होगा।
शोकाकुल
शिंदे परिवार, नीमच
फर्म- शिंदे बैट्री, नीमच