विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्त भारत का संकल्प, विहिप मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का जागरूकता अभियान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ | विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ, संस्कारयुक्त जीवन अपनाने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मालवा प्रांत विद्यार्थी प्रमुख एवं दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका टीना शर्मा उपस्थित रहीं। उनके साथ मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका  उर्वशी रावत शाह, जिला सत्संग प्रमुख  मीरा जोशी एवं जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्य कविता जिंदल द्वारा श्रीफल एवं दुपट्टा भेंट कर किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसे परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए घातक बताया तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक नशा न करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। अंत में कोषाध्यक्ष श्री अनुराग बंसल ने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Top