कनावटी जेल में गूंजा श्याम नाम, भजन-कीर्तन में झूमे कैदी | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । कनावटी स्थित जिला जेल में रविवार को आध्यात्मिक वातावरण देखने को मिला, जब श्री श्याम बाबा का भव्य एवं मनमोहक दरबार सजाया गया। दोपहर से शाम तक चले भजन-कीर्तन कार्यक्रम में जेल में निरुद्ध कैदियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम जेलर एन. एस. राणा की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।

श्री मारुति रामायण मंडल नीमच के संचालक एवं प्रसिद्ध भजन गायक विनोद भैया तथा अनू भारती (नीमच) ने मधुर संगीत के साथ श्याम बाबा की भक्ति से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों की भावपूर्ण धुनों ने पूरे जेल परिसर को भक्तिमय बना दिया। भजनों से अभिभूत होकर कैदी बाबा श्याम की भक्ति में लीन हो गए और भाव-विभोर होकर नृत्य करते नजर आए। कार्यक्रम में बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई तथा अंत में आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

Top