नीमच टुडे न्यूज़ । श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 360वें प्रकाश पर्व को लेकर नीमच में सिख समाज में उत्साह का माहौल है। सिख समाज विकास समिति द्वारा 27 दिसंबर को मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।समिति अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा, सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा एवं मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि 18 दिसंबर से प्रतिदिन प्रातः 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो 24 दिसंबर तक चलेगी। 21 दिसंबर को बच्चों द्वारा गुरबाणी पाठ, शब्द कीर्तन व कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा।25 दिसंबर को भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें पालकी साहेब, फौज ए खालसा पंजाब की गतका पार्टी के करतब एवं फतेह बैंड भटिण्डा विशेष आकर्षण रहेंगे। इसी दिन अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ होगा, जिसकी समाप्ति 27 दिसंबर को होगी। प्रकाश पर्व पर शबद कीर्तन, गुरु का अटूट लंगर एवं आतिशबाजी के साथ पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।