कॉलेज चलो अभियान से सजे सपनों के पंख, जीरन के विद्यार्थियों को मिली नई उड़ान | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जीरन द्वारा “कॉलेज चलो अभियान” का शुभारंभ किया गया। अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की टीम ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन एवं ज्ञानसरोवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन का भ्रमण किया।इस अवसर पर कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व, प्रवेश प्रक्रिया एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

टीम द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, खेल संसाधनों, नई शिक्षा नीति 2020, बहुविषयक शिक्षा प्रणाली, क्रेडिट बैंक, कौशल आधारित पाठ्यक्रम तथा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से अवगत कराया गया।साथ ही विद्यार्थियों को ‘गांव की बेटी’, ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी’ एवं ‘पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति’ जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. दीपा कुमावत ने अभियान को ग्रामीण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। नोडल अधिकारी श्री गजेन्द्र आर्य ने विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की।

Top