नीमच टुडे न्यूज़ । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में प्रदेश ने तेज विकास, सुशासन और जनकल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। अधोसंरचना, सामाजिक सरोकार, संस्कृति और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है।विधायक परिहार ने बताया कि नीमच विधानसभा में गांधीसागर समूह जलप्रदाय योजना, नल जल योजना, भादवामाता कॉरिडोर, फोरलेन सड़कों, नीमच-सिंगोली मार्ग, मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज, पायलट ट्रेनिंग सेंटर, औद्योगिक क्षेत्रों और खेल सुविधाओं जैसी कई बड़ी सौगातें मिली हैं।उन्होंने कहा कि किसान, महिला, युवा और श्रमिक वर्ग के सशक्तिकरण हेतु अनेक योजनाएँ प्रभावी रूप से लागू की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।