नए जोश के साथ आगे बढ़ा संगठन: मुगल पठान कमेटी का सम्मान समारोह सम्पन्न | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़ । शेख सैयद मुगल पठान कमेटी के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष हाजी जाहिद खान एवं कमेटी के पदाधिकारियों के सम्मान में मदारबाग स्थित परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हाजी जाहिद खान, निगराने आला फिरोज पठान, जिला उपाध्यक्ष डॉ. मेहमुद खान, कोषाध्यक्ष हनीफ पठान, कमेटी सदस्य मौलाना नियाज सरीफ खान एवं मीडिया प्रभारी अजहर खान को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।सम्मान करने वालों में रामपुर शहर के पूर्व इस्लाम जमात सदर इब्राहिम शेख, शेख सैयद मुगल पठान कमेटी के वरिष्ठ रफीक कुतुब, फिरोज गोरी, इदरीश शेख, एडवोकेट एजाज खान, जमील पठान, कयूम खान, मुरसलीन खान, शेरुअली एवं सैयद रफीक खान सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।इस अवसर पर कमेटी पदाधिकारियों ने नीमच में आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशन प्रोग्राम की जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना बताया गया।

Top