नीमच टुडे न्यूज़ | पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एव नपुअ के निर्देशन के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ अभियान मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की है। थाना जीरन पर आज दिनांक 21.04.25 को मुखबीर की सुचना पर से आरोपी रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावण्डिया थाना पांचोडी जिला नागोर राजस्थान के कब्जे वाली पिकअप वाहन क्र आरजे 14 जीजे 2250 में से 340 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व पायलेटिंग वाहन अल्टो कार एमपी 44 सीए 2625 जप्त कर आरोपी रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावण्डिया थाना पांचोडी जिला नागोर राजस्थान से जप्तशुदा डोडाचुरा कहा से लाने ले जाने बाबत पुछताछ कर फरार आरोपी राहुल मीणा निवासी हरवार व सत्यनारायण पिता बाबुलाल जाट निवासी हरवार गिरफ्तारशुदा आरोपी रिछपाल थाना जीरन पर अपराध क्र 130/25 धारा 8/15.29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
गिरफ्तार फरार आरोपी का विवरण -
अप क्र 130/25 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार आरोपी
01. रिछपाल पिता मदनलाल जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम चावण्डिया थाना पांचोडी जिला, नागोर राजस्थान
फरार आरोपी -
02. राहुल मीणा निवासी हरवार
03. सत्यनारायण पिता बाबुलाल जाट निवासी हरवार
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी जीरन व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा |