नीमच टुडे न्यूज़ | श्रीमद् भागवत कथा सत्चण्डी महायज्ञ व कलश प्रतिष्ठा महोत्सव का दिव्य आयोजन 25 अप्रैल से 1 मई तक किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर ग्रामस्थित महिषासुरमर्दिनि मंदिर प्रांगण पर हमेरिया, बामनियां, केलुखेड़ा, काली हमेरिया कोटड़ी एवं समस्त हमेरिया डेम क्षेत्रवासी आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष परमानंद पाटीदार, सचिव प्रहलाद पाटीदा केलुखेड़ा व मंत्री प्रहलाद पाटीदार बामनिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में कथा प्रवक्ता मेवाड़ पीठाधीश्वर पूज्य गुरूदेव श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज (गोपाल आश्रम बड़ी सादड़ी) के मुखारविंद से रोजाना दोपहर 12.30 से 4.30 बजे तक ज्ञानामृत पान कराएंगे। साथ ही रोजाना यज्ञाचार्य पं.विक्रम शास्त्री जी (केलुखेड़ा वाले) के सानिध्य में सत्चण्डी महायज्ञ होगा।
आज शुक्रवार को उक्त धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। यह हर्कियाखाल सांदा से प्रारंभ होकर पूर्व में केलुखेड़ा होते हुए आयोजन स्थल हमेरिया माताजी मंदिर पहुंचेगी। आयोजन के अंतिम दिन 1 मई को कलश प्रतिष्ठा एवं यज्ञ हवन पूर्णाहुति के साथ कथा विश्राम व सायं 4 बजे से महाप्रसादी होगी । इस आयोजन की वृहद स्तर पर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। इसको लेकर क्षेत्र धर्ममय हो गया है। आयोजन में नीमच समेत आस पास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्म लाभ लेने उमड़ेंगे। इसको देखते हुए आयोजन समिति द्वारा सभी तरह की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।