नीमच टूडे न्यूज़ | रोटरी क्लब नीमच द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए अरनिया कुमार स्कूल आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए डिजिटल माध्यम से पढ़ाई की सुविधा शुरू की गई। इस अवसर पर बच्चों के उपयोग के लिए एक डिजिटल LED और शैक्षणिक सामग्री से भरी पेनड्राइव का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष शरद जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब पहले भी इस आंगनवाड़ी को संसाधन उपलब्ध कराता रहा है और आगे भी यह सेवा प्रकल्प जारी रहेंगे। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए न केवल पढ़ाई में बल्कि खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शरद जैन ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश की नींव को गढ़ने का काम कर रहे हैं, और यह ज़िम्मेदारी बड़ी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई और गतिविधियों में बराबर भागीदारी निभाएं, क्योंकि सिर्फ स्कूल और शिक्षक ही नहीं, बल्कि माता-पिता की भूमिका भी निर्माण में अहम होती है।
इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच केथवास जी, महिला पुलिस निरीक्षक, स्कूल स्टाफ, गांव के प्रबुद्ध नागरिक, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्कूल के प्राध्यापक शर्मा जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ता बहनों ने भी सभी का आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव युजवेंद्र सिंह भाटिया, वरिष्ठ रोटेरियन मनजीत सिंह अरोरा, अशोक मोदी, और दिलीप डूंगरवाल भी उपस्थित रहे।