नीमच टुडे न्यूज़ । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक भोपाल, कलेक्टर नीमच एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन टीम ने गुरुवार को जिले की तीन फर्मों का आकस्मिक निरीक्षण किया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नाकोड़ा इंटरप्राइजेस स्टेशन रोड नीमच से लाल मिर्च पावडर, हल्दी पावडर, धनिया पावडर और अमचूर पावडर सहित कुल 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा आदिनाथ बासमती एंड एग्री फ़ूड प्रोडक्ट्स से बासमती चावल और नवानू बासमती चावल के नमूने लिए गए।श्री सांवलिया दूध डेयरी, भरभड़िया से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया, जहां संचालक ने मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और टेस्ट रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत की। संचालक को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।