योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है ई-केवाईसी, कलेक्टर ने ग्राम धनगांव में लिया केवाईसी सेंटर का जायजा

 नीमच कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा ग्राम धनगांव पहुंचे और केवाइसी सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने कहा योजनाओं का लाभ लेने के लिए केवाइसी कराना जरूरी है।

 

नीमच टुडे न्यूज

 जिले के सभी किसानों, उपभोक्ताओं और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार, खाद्य ,समग्र, खसरा, ई केवाईसी, आरओआर लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाना जरूरी है। सभी उपभोक्ता हितग्राही एवं किसान अपना ई-केवाईसी अवश्य करवाएं। यह बात कलेक्टर   हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के दूरस्थ गांव धनगांव में कही। वे गांव में आयोजित  ई-केवाईसी शिविर के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर रहे थे।   इस अवसर पर कलेक्टर ने केवाईसी कराने के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में समझाईश देकर ई-केवाईसी के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी आदि को घर-घर जाकर संपर्क कर, उनके ई-केवाईसी करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ  अमन वैष्णव, जनपद सीईओ  आकाश धार्वे, तहसीलदार   बीके मकवाना, नायब तहसीलदार  भगवान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

Top