नीमच टुडे न्यूज़ । पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत जिले में 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक बिना हेलमेट, बिना बीमा, तेज गति वाहन और बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने किया।विशेष अभियान के दौरान बिना हेलमेट 376, बिना बीमा 5, तेज गति वाहन 35 और बिना नंबर प्लेट 248 चालान बनाकर कुल 670 चालान किए गए और 2,93,400 रुपये समन शुल्क वसूला गया। टैगोर मार्ग पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर वैधानिक कार्रवाई की गई।यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की कि वाहन केवल पार्किंग एरिया में ही खड़ा करें, ताकि मुख्य मार्गों पर जाम और अव्यवस्था कम की जा सके। यह अभियान शहर के व्यस्त मार्गों पर लगातार जारी रहेगा।