नीमच टुडे न्यूज़ | केंद्रीय विद्यालय नीमच की छात्रा गुनगुन पिता स्वर्गीय रिंकू सोन ने कक्षा 12 वीं सीबीएसई एक्जाम बोर्ड की परीक्षा 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता की प्राप्त की है। गुनगुन सोन शुरू से ही पढ़ने में अव्वल है। विपरित पस्थितियों में भी वह पढ़ने में आगे रही और कक्षा 12 वीं की परीक्षा में उच्च अंक लाकर सफलता प्राप्त की। गुनगुन का लक्ष्य सिविल सर्विस में जाना है। गुनगुन की सफलता पर निरंजन कुमार सोन, शारदा देवी सोन, गंगा-सतीश सोन, राकेश-प्रीति सोन, प्रीति सोन, कोमल-रिंकू सोन, दीपक-रानी सोन, सिद्धू, सौरभ, खुशी डिंपल सहित परिवारजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।