वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह अंतर्गत चित्र कला प्रतियोगिता आयोजन हुआ | @NeemuchToday

नीमच टुडे न्यूज़। जिला वन मंडलाधिकारी डीएफ‌‌ओ, एसडीओ एवं रेजर साहब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और आज भी डूंगलावदा हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण में वन्य प्राणियों का महत्व विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री वन मंत्री  के संदेशो का वाचन परिक्षेत्र सहायक नीमच रमेश कुमार प्रजापति एवं वनरक्षक अब्दुल सलाम द्वारा किया गया | 


अक्टूबर तक  जा रहा है आज डूंगलावदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री वन मंत्री के संदेशों का वाचन किया गया इस अवसर पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर नीमच रमेश कुमार प्रजापति एवं अब्दुल सलाम उपस्थित थे।
शासकीय हाई स्कूल डुंगलावदा जिला नीमच के चित्र कला के परिणाम
थीम_ पर्यावरण संरक्षण मेंवन्य जीवों का महत्व

प्रतियोगिता के परिणाम-

1.कुमारी ऐश्वर्या पवन दास बैरागी- कक्षा नाइंथ- प्रथम (बाघ का चित्र )
2.मनीषा मुकेश गुर्जर कक्षा सेवंथ (राष्ट्रीय पक्षी मोर का चित्र )  
3. राधा रोशन लाल प्रजापत कक्षा 10th (बारहसिंघा का चित्र ।

Top