नीमच टुडे न्यूज़ | मनरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अकुशल श्रमिकों को मजदूरी उपलब्ध कराकर जन उपयोगी एवं आमजनों को लाभ पहुँचाने वाली संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम जनकपुर में खजूरा खाल पर 22 मीटर चौडाई का स्टापडेम निर्मित किया गया है। इसकी लागत 1.92 लाख रूपये है। इससे खजूरा खाल पर 700 मीटर क्षेत्र में जल संग्रहण हो रहा है। इसकी जलग्रहण क्षमता 14580 घनमीटर तथा इसके निर्माण में 826 मानव दिवस रोजगार सृजित हुआ है अर्थात 826 श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान मिला है।
खाल के दोनों ओर ग्राम जनकपुर के साथ-साथ ग्राम दडोली के भी कुल 40 कृषक लाभान्वित होंगे। स्टॉपडेम निर्माण से इन कृषकों के जल स्त्रोतों में जल स्तर भी बढेगा और किसान रबी की फसल भी ले सकेगे।साथी ही गर्मी में सब्जी का उत्पादन कर, लाभ कमा सकेगे। उल्लेखनीय है कि मनरेगा योजना के तहत नीमच जिले में 524 स्टॉप डेम/चेकडेम का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही 161 स्टॉफ डेम/ चेकडेम का कार्य प्रगति पर है।