छह महीने पहले जमुनियाकलां की सरकारी जमीन पर बने कालोनी नगर का मामला अभी तहसील न्यायालय में चल रहा है बावजूद इसके कालोनाइजर ने दीपावाली का फायदा उठाकर लोगों को प्लाट बेचना शुरू कर दिए हैं। कालोनाइनजर लोगों को धोखे में रखकर प्लाट बेच रहा है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है, वरना लोगों प्लाट लेकर फंस सकते हैं।
नीमच टूडे न्यूज | छह महीने पहले ग्राम जमुनिया कलां की कालानी नगर का मामला सामने आया था। कालानी नगर जिन सर्वें नंबर पर बना हुआ है, उनमें सर्वे नंबर-320 की 0.50 हेक्टेयर जमीन सरकारी है, जिस पर कालोनाइजर ने कालानी नगर का मुख्य रास्ता निकाल दिया हें। सरकारी जमीन का रास्ता होने के बावजूद मिलीभगत से डायर्वशन भी कर दिया गया है और अब प्लाट भी बेचे जा रहे हैं। इस मामले में शिकायत होने पर तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन ने जांच के आदेश दिए थे उसके बाद मामला तहसीलदार न्यायालय में पहुंच गया था अभी मामला नीमच के तहसीलदार न्यायालय में लंबित बताया जा रहा है और कोई निर्णय नहीं हुआ, बावजूद इसके कालोनाइजर लोगों को धोखे में रखकर प्लाट बेच रहा हैं |
पटवारी ने कहा- सरकारी जमीन तो हैं
इधर पूरे मामले में गांव के विनोद पटवारी ने कहा मैंने जांच की थी तो सर्वे नंबर-320 सरकारी जमीन आई थी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित की। मामला तहसील न्यायालय में है लेकिन क्या हुआ, यह जानकारी नहीं।
मामला तहसील न्यायालय में लंबित
यह मामला तहसील न्यायालय में लंबित है। जब तक सरकारी जमीन का निराकरण नहीं हो जात, तब कालोनी नहीं कटा सकते लेकिन प्रशासन को धोखे में रखकर कालोनी के प्लाट बेचे जा रहे हैं।
सर्वे नंबर 320 है सरकार जमीन।