नीमच टुडे न्यूज़ | जिले के धनेरिया कलां गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया । मंगल मारू पिता स्वर्गीय कालूराम मारू ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई मुकेश व अन्य परिजनों के अनुसार वह काफी समय से पत्नी से विवाद चल रहा था और पत्नी मायके में रह रही थी। वहां से उसको आए दिन परेशान कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। बघाना थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। वहां से दहेज प्रताड़ना और अन्य केस दर्ज करवा दिया था। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। वहीं आए दिन ससुराल पक्ष द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर मंगल ने मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के दौरान मृतक का बड़ा भाई मुकेश जो दिव्यांग है वह अपनी साइकिल की दुकान और छोटा भाई नाथू सब्जी बेचने निकला था। इस दौरान मां भी खेत पर गई हुई थी। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि प्रताड़ित करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई हो। बघाना पुलिस ने पूरा मामला जांच में लेकर विवेचना शुरू कर दी।