नीमच सिटी के यादव मंडी में  अज्ञात कारणो के चलते युवक ने फांसी लगा ली |@NeemuchToday

नीमच टूडे न्यूज़ | नीमच सिटी के यादव मंडी में  अज्ञात कारणो के चलते युवक ने फांसी लगा ली| मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यादव मंडी निवासी हर्ष (22) पिता प्रेमचंद्र का शव उसी के घर में फंदे पर मिला। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। अभी तक की पूछताछ में परिजन ने किसी बात से परेशान होने की बात भी नहीं कही है। मौत के कारण का पता नहीं चला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Top