नीमच टुडे न्यूज़ | रविवार को भादवा माता जी में क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन मध्यप्रदेश की ओर से नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर का संचालन क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन नीमच, मन्दसौर ने किया। नि:शुल्क आरोग्य शिविर डॉ.अंगूरबाला पाटीदार नीमच ( प्रसूती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ), डॉ.अरुण यादव भोपाल ( डेंटल और ओरल सर्जन ), लाभमुनी नेत्र चिकित्सालय टीम मन्दसौर के सहयोग से किया गया। शिविर में करीबन 160 महिला व पुरुषो की नेत्र जांच की गई , 40 महिलाओ की स्त्री रोग संबधित जांच की गई , 60 महिलाओ व पुरुषो के दांत संबधित जांच की गई। इस दौरान आरोग्य शिविर में आये डाक्टरो ने बताया कि हमें हमारे शरीर का विशेष ध्यान रकना चाहिए।
इसलिए हमें शरीर के देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 22 मरीजों का ऑपरेशन किया गया।नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप देखा गया है। यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है। इसलिए नि:शुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर क्षत्रिय नायक युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण देवड़ा, नीमच जिला अध्यक्ष पप्पूलाल पंवार , मन्दसौर जिला अध्यक्ष मुकेश राठौड़ व सभी पदाधिकारी एवं समाजन मौजूद थे।