नीमच टुडे न्यूज़ | स्वच्छता विकास अभियान संस्था द्वारा आज 15 दिसंबर को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर ,विकास नगर 14/2 पर आज अभियान चलाया गया, उक्त जानकारी देते हुए स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ महासचिव उमाकांत पुरोहित ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि आज स्वच्छता के अभियान में आज पूर्ण रूप से पूरा बगीचा मंदिर परिसर क्लियर, साफ हो गया गाजर घास या अन्य कोई खरपतवार सभी को साफ कर दिया गया, हटा दिया गया, पत्थर प्लास्टिक, कंकर ,ब्लॉक आदि सबको व्यवस्थित कर दिया गया, गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ काम करके अच्छा अनुभव हुआ है,
उन्होंने कॉलोनी निवासियों से निवेदन किया कि आप सप्ताह में एक दिन अपने इस परिसर के लिए 2 घंटे का समय निकले ,तो निश्चित ही यह परिसर सदैव इसी प्रकार साफ रहेगा और हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा, हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम अपने इस क्षेत्र को साफ करें ना कचरा करें ना कचरा करने दे इसी भाव के साथ यह संदेश जनजन तक पहुंचना है,अब यह पूर्ण रूप से बच्चों के खेलने के लिए, बुजुर्गों के टहलने के लिए, शिव भक्तों के आराध्य के लिए उपयोगी हो गया है, क्षेत्रवासियों से निवेदन है की मंदिर समिति, स्वच्छता विकास अभियांन एवं नगर पालिका ने जो प्रयास कर यह परिसर को बिल्कुल सुंदर बना दिया, यह व्यवस्था हमेशा बनी रहे, इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए, हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, हमारा दायित्व भी है ,और अगर स्वस्थ रहना है तो आसपास के वातावरण को हमें साफ रखना होगा,
पर्यावरण से और धरती माता से हमें जूड़कर रहना होगा, इसका संतुलन बनाए रखना होगा, स्वच्छता विकास अभियान के रंजन स्वामी, हरीश उपाध्याय, सुकुमार आगार, गोपाल सालवी, कमल शर्मा, के के कर्णिक और अभियान में भाग लेने वाले सभी स्वच्छता विकास अभियान के साथी, मंदिर समिति के साथी सतीश साहनी श्याम अग्रवाल डॉक्टर दीपक सिंहल, लादू लाल, जगदीश सुथार, पालीवाल और बहुत सारे कॉलोनी वासी और नगर पालिका के सभी स्वच्छता कर्मियों का दिल से आभार, विशेष कर, नगर पालिका की टीम पार्षद प्रतिनिधि अशोक जोशी मंदिर समिति के सतीश साहनी श्याम अग्रवाल पीरुलाल, प्रबुद्ध जन और मेरे स्वच्छता विकास अभियान के सभी साथियों का पुनः धन्यवाद आभार फिर किसी नई समिति के साथ नए परिसर में हम हमारा यह अभियान लेकर आएंगे इंतजार कीजिए आने वाले शनिवार रविवार का |
इंजीनियर बाबूलालगौड़ नीमच उमाकांत पुरोहित
स्वच्छता विकास अभियान संस्था